सोशल मीडिया के जरिए आमजन से सीधा जुड़ाव रखेंगे चिकित्सा मंत्री, मोबाइल एप, वेबसाइट लॉन्च

आमजन से अधिक से अधिक जुड़ाव रखने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में व्यक्तिगत वेबसाइट और मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। इस अवसर पर डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि गुड गवर्नेंस के लिए लोगों के सुझाव और बेहतर कनेक्टिविटी जरूरी है। कई बार समय अभाव के कारण आमजन से उतने नहीं जुड़ पाते हैं जितना जरूरी है।


अब चिकित्सा मंत्री वेबसाइट और ऐप के जरिए लोगों से बेहतर काम के लिए सुझाव लिए जाएंगे और उन्हें उन पर अमल भी किया जाएगा। उनकी वेबसाइट www.raghusharma.in नाम से सर्च की जा सकती है जबकि ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर "रघु शर्मा ऐप" के नाम से डाउनलोड किया जा सकता है।


मंत्री के रियल टाइम कवरेज व रोजाना के महत्वपूर्ण कार्यक्रम होंगे अपडेट


चिकित्सा मंत्री ने कहा कि हम जितना लोगों के साथ, विभाग के अधिकारियों के साथ और आम आवाम के साथ जुड़े रहेंगे उतना ही लोकतंत्र की भूमिका के साथ न्याय कर पाएंगे। कार्यक्रम के संचालक आभास भटनागर ने बताया कि इन दोनों सोशल प्लेटफॉर्म पर चिकित्सा मंत्री की रियल टाइम कवरेज, प्रतिदिन के कार्यक्रम और महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को तुरंत अपडेट किया जाता रहेगा।


इस अवसर पर सागर शर्मा ने कहा आज का दौर टेक्नोलॉजी का है। हर व्यक्ति अपने जनप्रतिनिधि से जुड़ी हुई जानकारी तुरंत और सटीक चाहता है ऐसे में यह ऐप और वेबसाइट आमजन से जुड़ाव के लिए बहुत कारगर साबित होगी। लॉन्चिंग के इस मौके पर मीडिया से जुड़े प्रतिनिधि व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।