बैंकों के विलय के विरोध में बैंक यूनियन ने मंगलवार को हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है। ऐसे में दीपावली पर खरीदारी के चलते लेन-देन करने वाले ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। बैंक यूनियन के पीएस खींची ने कहा है कि एसबीआई में हड़ताल नहीं रहेगी। एसबीआई की सभी शाखाएं ग्राहकों के लिए खुली रहेंगी। इससे पहले अॉल इंडिया बैंक एंप्लाइज एसोसिएशन और बैंक एंप्लाइज फेडरेशन आॅफ इंडिया के आह्वान पर शहर के बैंक कर्मचारियों ने सोमवार शाम 5.15 बजे पंजाब नेशनल बैंक, टाउनहॉल शाखा के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। राजस्थान प्रदेश बैंक एंप्लाइज यूनियन के अध्यक्ष डीके जैन ने कहा कि बैंकों का आपस में विलय न जन हित में है, ना ही देश हित में है। इस विलय से देश का विकास बाधित होगा और बेरोजगारी बढ़ेगी। उन्होंने ऐलान किया कि बैंककर्मी मंगलवार को हड़ताल पर रहेंगे। इस दिन सुबह 10.30 बजे देहली गेट बैंक तिराहे पर एकत्रित होकर प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन बीएल अग्रवाल, नरेश चावत, विनोद कपूर, एमएम शर्मा आदि के नेतृत्व में किया गया।
बैंकों के विलय के विरोध में बैंक यूनियन ने मंगलवार को हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है। ऐसे में दीपावली पर खरीदारी..