ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय कॉलेज मोती मगरी स्कीम सेंटर में बुधवार काे दिव्य गर्भ संस्कार कार्यक्रम का अायाेजन हुअा, इसमें 150 लाेगाें ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में दिव्य गर्भ संस्कार विशेषज्ञ मुंबई डाॅ. शुभदा ने गर्भवती माताओं काे आने वाली पीढ़ी को सुंदर बनाने के लिए 9 माह तक संस्कार परवरिश की बात बताई। उन्होंने कहा किसी दिव्य शक्ति, संत पुरुष, महापुरुष की बाताें काे नियमित रूप से रोज उठते हुए और सोने से पहले सुनें। शुभ संकल्पों से अपने गर्भ में पल रहे शिशु को बिना किसी भेद के सहर्ष स्वीकार करें और उसकी प्रशंसा करें। कार्यक्रम में बीके रीटा दीदी ने महिलाओं काे राजयोग मेडिटेशन की मदद से 7 गुणों की ऊर्जा का माता व शिशु के जीवन में लाने पर प्रकाश डाला। साथ ही योगा एक्सपर्ट डॉ. गुनीत मोंगा भार्गव ने गर्भवती महिला को योग प्राणायाम करने की महत्ता को समझाया। अतिथि डॉ. आनंद गुप्ता, अध्यक्ष डॉ. कमला अाैर डॉ. कमलेश थे।
शुभ संकल्पों के साथ गर्भस्थ शिशु को स्वीकारें, अच्छे विचार-संगीत सुनें