तमिलनाडु के विरुद्धनगर में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, तीन की मौत

तमिलनाडु के विरुद्धनगर जिले में बुधवार को पटाखा निर्माण इकाई में हुए धमाके में 65 वर्षीय महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।पुलिस के मुताबिक, उस समय फैक्ट्री में 30 लोग काम कर रहे थे। वहां रसायन को मिलाने और पैकिंग का काम चल रहा था। धमाका इतना जोरदार था कि उससे इमारत के तीन हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। धमाके में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें  कि विरुद्धनगर तमिलनाडु के दक्षिण-पश्चिम में स्थित है। यह कौशिका नदी के किनारे बसा हुआ है। ब्रिटिश शासन के समय यह प्रमुख व्यापारिक केंद्र के रूप में जाना जाता था। आज यह भारत के पटाखा उद्योग की राजधानी है। जहाँ लगभग 8,000 बड़े और छोटे कारखाने हैं। जिनमें कुल मिलाकर 90 फीसदी पटाखों का उत्पादन होता है।