राजस्थान के जोधपुर में भारतीय वायुसेना की एक अधिकारी का कथित तौर पर कार से पीछा करने और अभद्र टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। सोमवार को पुलिस ने बताया कि वायुसेना की फ्लाइंग ऑफिसर का कार से कुछ लोगों ने पीछा किया और अभद्र टिप्पणी करते हुए अश्लील इशारे किए।
इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है और उसके दो साथियों को ढूंढने का कार्य जारी है। अधिकारी जोधपुर के वायुसेना स्टेशन की हेलिकॉप्टर यूनिट में तैनात हैं और एमआई-17 चॉपर्स उड़ाती हैं। एसएचओ जुल्फिकार अली ने बताया कि उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि शनिवार रात को जब वह घर जा रही थीं तब कुछ लोगों ने उनकी कार का पीछा किया।
पुलिस ने कहा कि युवकों ने महिला अधिकारी पर अभद्र टिप्पणी की और अश्लील इशारे किए। जिसके बाद अधिकारी एक दुकान पर रुकीं लेकिन इसके बावजूद वह उनका पीछा करते रहे। आखिरकार जब वह ऑफिसर्स मेस परिसर पहुंची जहां उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों को घटना की जानकारी दी और मामला पुलिस के पास ले जाया गया।
शिकायतकर्ता द्वारा प्रदान किए गए कार के पंजीकरण नंबर के आधार पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पहचान 21 साल के धीमाराम बिश्नोई के तौर पर हुई है। अली ने कहा, 'उसके दो साथी दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। हमने उकी पहचान कर ली है और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए टीम रवाना कर दी है।'